- Home
- Chhattisgarh
- विचार-विमर्श और मुलाकात : ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ प्रदीप भट्टाचार्य ने पत्रकारिता व साहित्यिक चिंतक समाजसेवी कैलाश बरमेचा जैन से मुलाकत की
विचार-विमर्श और मुलाकात : ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ प्रदीप भट्टाचार्य ने पत्रकारिता व साहित्यिक चिंतक समाजसेवी कैलाश बरमेचा जैन से मुलाकत की
👉 आत्मीय मुलाकात {बाएँ से} कैलाश बरमेचा जैन और प्रदीप भट्टाचार्य
दुर्ग : विगत दिनों ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के मुख्य सलाहकार व संरक्षक कैलाश बरमेचा जैन से मुलाकात की. मुलाकात का संदर्भ था आगामी वर्ष- 2025 को ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रकाशन के 18वें स्थापना दिवस पर पत्रकारिता एवं साहित्य विषय पर एक महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी व ‘आरंभ’ सम्मान समारोह का.
कैलाश बरमेचा जैन छत्तीसगढ़ राज्य दुर्ग के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं. साहित्य के प्रति उनकी गहरी रुचि के साथ-साथ पत्रकारिता से भी उनका जुड़ाव है. लेखकों द्वारा उन्हें जो पुस्तकें भेंट में दी जाती है वे सभी पुस्तकों को फुर्सत के क्षणों में पढ़तें हैं और अपनी प्रतिक्रिया से भी अवगत करातें भी हैं. कैलाश बरमेचा जैन की यही सरलता व सादगी के कारण अंचल के रचनाकार, पत्रकार उनसे प्रभावित हैं.
कैलाश बरमेचा जैन से यह मुलाकात प्रतिमाह की तरह एक सामान्य सौजन्य विचार-विमर्श भेंट थी.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️