- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कोहरे का कोहराम, सड़कों पर लगा ब्रेक, लोग ले रहे अलाव का सहारा
छत्तीसगढ़ में कोहरे का कोहराम, सड़कों पर लगा ब्रेक, लोग ले रहे अलाव का सहारा
छत्तीसगढ़ में इन दिनों कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिले कोहरे की चादर में ढक गया है. कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. साथ ही उन्हें लाइट जलानी पड़ रही है. वहीं कोहरे के कारण चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे.
शीतलहर से मिलेगी राहत
हालांकि अगले पांच दिनों तक शीतलहर से राहत रहेगी. वातावरण में नमी रहने के कारण सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है. इस वजह से रात के तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी खत्म होने और मौसम साफ होने में चार से पांच दिनों का वक्त लगेगा. दिसंबर के आखिरी दो-तीन दिनों में ठंड बढ़नी शुरू होगी.
कोहरे की चादर में ढक गया शहर
बता दें कि धमतरी शहर कोहरे की चादर में ढक गया है. यहां कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. साथ ही उन्हें लाइट जलानी पड़ रही है. यहां अब तक सुबह 9:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा.
गरियाबंद में अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग
इधर, गरियाबंद में चारो तरफ कोहरा ही देखने को मिला. वहीं कोहरे के चलते ठंड भी बढ़ रही है. यहां पारा लुढ़का 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं विजिबिलिटी 10 फिट से कम रही, जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल
बीते दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिलासपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, दुर्ग में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.