- Home
- Chhattisgarh
- पुस्तक भेंट : बांग्ला-हिंदी के लब्धप्रतिष्ठित कवि प्रकाशचंद्र मण्डल व दुलाल समाद्दार ने हिंदी में प्रकाशित काव्य संग्रह ‘शब्दों की खोज में’ और ‘कमीज़ के अंदर का आदमी’ की प्रति समाजसेवी एवं साहित्यिक चिंतक कैलाश बरमेचा जैन को भेंट की.
पुस्तक भेंट : बांग्ला-हिंदी के लब्धप्रतिष्ठित कवि प्रकाशचंद्र मण्डल व दुलाल समाद्दार ने हिंदी में प्रकाशित काव्य संग्रह ‘शब्दों की खोज में’ और ‘कमीज़ के अंदर का आदमी’ की प्रति समाजसेवी एवं साहित्यिक चिंतक कैलाश बरमेचा जैन को भेंट की.
2 days ago
106
0
👉 {चित्र-1} प्रकाशचंद्र मण्डल ‘शब्दों की खोज में’ कैलाश बरमेचा जैन को कृति भेंट करते हुए…
👉 {चित्र-2} दुलाल समाद्दार ‘कमीज़ के अंदर का आदमी’ कैलाश बरमेचा जैन को कृति भेंट करते हुए…
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
विगत दिनों एक साहित्यिक आयोजन में समाजसेवी व साहित्यिक चिंतक कैलाश बरमेचा जैन को बांग्ला-हिंदी के कवि प्रकाशचंद्र मण्डल अपनी हिंदी में प्रकाशित काव्य संग्रह ‘शब्दों की खोज में’ और बांग्ला-हिंदी के कवि दुलाल समाद्दार ने अपनी हिंदी में प्रकाशित कविता संग्रह ‘कमीज़ के अंदर का आदमी’ भेंट की. कैलाश बरमेचा जैन ने प्रकाशित कृतियों के कवियों को शुभकामनाएं देते हुए बोले कि आप यूँ ही अपने लेखन सृजन को सृजित करते रहें और साहित्यिक ऊँचाई की ओर अग्रसर होते रहें, बधाई.
०००००