- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के 66 हजार से अधिक श्रमवीरों को जारी हुई राशि, विभिन्न योजनाओं के लिए पास हुए 48.82 करोड़ रुपए
छत्तीसगढ़ के 66 हजार से अधिक श्रमवीरों को जारी हुई राशि, विभिन्न योजनाओं के लिए पास हुए 48.82 करोड़ रुपए
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी जारी की है. सरकार ने प्रदेश के श्रमवीरों के लिए राशि जारी कर दी है. साथ ही, विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 48 करोड़ 82 लाख रुपये जारी किए गए हैं. उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने ये राशि जारी की है. मंगलवार को शंकर नगर स्थित निवास पर कार्यक्रम आयोजित कर इन राशियों को जारी किया गया है.
सीधे श्रमिकों के खाते में पहुंचा पैसा
प्रदेश में तीसरी बार डायरेक्ट बैंक ट्रांस्फर की मदद से सीधे श्रमिकों के खाते में उनकी राशि ट्रांसफर की गई. इसकी शुरुआत पहली बार सितंबर में सीएम विष्णु देव साय ने की थी. दूसरी बार कोरबा में राशि ट्रांसफर हुई थी. अब तीसरी बार मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रमवीरों को उनकी राशि का तोहफा दिया है. देवांगन ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि साल 2024 में प्रदेश के श्रमिकों के अकाउंट में कुल 375 करोड़ रुपये ट्रांस्फर किए गए हैं.