- Home
- Chhattisgarh
- हास्य व्यंग्य के चर्चित कवि गजराज दास महंत को छत्तीसगढ़ रत्न डॉ. शिरोमणी माथुर ‘रजत उपहार’ से सम्मानित किया गया
हास्य व्यंग्य के चर्चित कवि गजराज दास महंत को छत्तीसगढ़ रत्न डॉ. शिरोमणी माथुर ‘रजत उपहार’ से सम्मानित किया गया
👉 { बाएँ से } कैलाश बरमेचा जैन, श्रीमती मंजू जैन, गजराज दास महंत और रश्मि अग्रवाल
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
विगत दिनों ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन में 50 से अधिक कवियों ने अपनी भागीदारी दी. हास्य व्यंग्य के शिखर कवि गजराज दास महंत को उनके उत्कृष्ट कविता के लिए ‘छत्तीसगढ़ रत्न डॉ. शिरोमणी माथुर रजत सम्मान’ से सम्मानित किया गया.
इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद गजराज दास महंत ने कहा कि मैं इस सम्मान के लिए ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’, साहित्यिक विचारधारा के धनी समाजसेवी कैलाश बरमेचा जैन, श्रीमती मंजू कैलाश जैन बरमेचा और रश्मि अग्रवाल का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे और मेरी लेखनी को प्रोत्साहित किया.
👉 • गजराज दास महंत काव्य पाठ करते हुए…
गजराज दास महंत विगत कई वर्षों से निरंतर राष्ट्रीय मंचों, टीवी चैनलों पर छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा,देश में अपनी हास्य रचनाओं से हंसबो और हंसावो को लेकर चर्चित हैं.
०००००