- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश, राजधानी में छाए रहेंगे बादल, देखिये आज की मौसम रिपोर्ट
प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश, राजधानी में छाए रहेंगे बादल, देखिये आज की मौसम रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों से ठंड में राहत मिल रही है, और अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है, जो पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है। यह बारिश दो दिन बाद शुरू होगी और फिर ठंड बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में 24 दिसंबर को सुबह एक निम्न दबाव क्षेत्र बना था। यह चक्रवातीय परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर फैला हुआ है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों में यह पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की दिशा में बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
राजधानी रायपुर में आज के मौसम की बात करें, तो आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इसके अलावा, 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।