- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे सहित चार नेताओं के घर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप
पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे सहित चार नेताओं के घर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप
सुकमा: छत्तीसगढ़ में सुबह से ईडी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। चार ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हैं। लखमा के ठिकानों पर ईडी की टीम सुबह-सुबह दबिश दी है। इसके साथ अन्य नेताओं के घर पर भी छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम ने रायपुर के धरमपूरा स्थित उनके आवास पर छानबीन की। इस छापेमारी के दौरान कवासी लखमा के करीबी माने जाने वाले सुशील ओझा के रायपुर स्थित चौबे कॉलोनी निवास में ईडी की टीम पहुंची और पूछताछ शुरू की। इस दौरान भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे.
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के गृह निवास नागारास समेत 4 ठिकानों पर छापा पड़ा है। यह छापेमारी पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, ठेकेदार RSSB के घर ईडी कार्रवाई कर रही है। इसके बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। कवासी लखमा कोंटा से विधायक रहे हैं।
इसके साथ ही, सुकमा में उनके बेटे हरीश कवासी के शासकीय आवास और सुकमा के नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। अब इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ईडी की छापेमारी के बाद जांच का दायरा और बढ़ सकता है। कवासी लखमा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता हैं। वह हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।