- Home
- Chhattisgarh
- भारतीय डाक विभाग नगर राज भाषा कार्योन्वयन समिति भिलाई-दुर्ग {नराकास} : हिंदी भाषा पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
भारतीय डाक विभाग नगर राज भाषा कार्योन्वयन समिति भिलाई-दुर्ग {नराकास} : हिंदी भाषा पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
‘छत्तीसगढ़ आसपास'[भिलाई-दुर्ग]
भारतीय डाक विभाग द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति भिलाई दुर्ग(नराकास) के तत्वधान में हिंदी भाषा पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विविध केंद्रीय प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों सहित डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सौमिक डे महाप्रबंधक संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क एवं सचिव नराकास भिलाई स्टील प्लांट उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री जितेंद्र मानिकपुरी उपमहाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन भिलाई स्टील प्लांट, डॉ. अजय आर्य व्याख्याता केंद्रीय विद्यालय दुर्ग एवं श्री सुधीर हारने वरीय लेखा परीक्षक भिलाई उपस्थित रहे । प्रतिभागियों द्वारा तत्काल प्रस्तुत किए गए विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए गए। सभी प्रतिभागियों को उनके वक्तव्य, वाक्कौशल एवं भाषा प्रवाह के आधार पर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि माननीय श्री सौमिक डे जी द्वारा डाक विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हिंदी के विकास में सहायता मिलती है तथा राजभाषा हिंदी के प्रचार में डाक विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । उन्होंने इस गरिमामय कार्यक्रम के लिए डाक विभाग को धन्यवाद अर्पित किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों का आवाहन किया। आयोजक डाक संभाग दुर्ग की ओर से बोलते हुए प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री बी एल जांगड़े द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया, साथ ही उनके द्वारा जानकारी दिया गया कि नराकास भिलाई दुर्ग की उत्तम कार्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा होती रही है और इसमें डाक संभाग दुर्ग अपना योगदान देते रहेगा.
कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक दुर्ग नितिन गोस्वामी और आभार व्यक्त प्रवर अधीक्षक बी एल जांगड़े ने किया.
०००००