- Home
- Chhattisgarh
- समाज गौरव विकास समिति रायपुर छत्तीसगढ़ : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को ‘सामाजिक समरसता सम्मान’ से सम्मानित किया गया : राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की 43 विशिष्ट हस्तियों का हुआ सम्मान
समाज गौरव विकास समिति रायपुर छत्तीसगढ़ : डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को ‘सामाजिक समरसता सम्मान’ से सम्मानित किया गया : राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ की 43 विशिष्ट हस्तियों का हुआ सम्मान
👉 • डॉ. सोनाली चक्रवर्ती सम्मानित होते हुए
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. सुखदेव राम साहू द्वारा संचालित समाज गौरव विकास समिति रायपुर छग द्वारा “द्वादश राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह” सम्पन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के 43 महान शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों, कला मर्मज्ञों एवं समाज सेवियों का अभिनंदन किया गया। यह आयोजन गायत्री मंदिर के सभागार में सम्पन्न हुआ।
आयोजन के मुख्य अतिथि राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास जी दुधाधारी मठ रायपुर रहे। कार्यकम की अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक डॉ. नारायण साहू,अधिष्ठाता महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विद्यालय दुर्ग ने की। कार्यकम के संयोजक डॉ. सुखदेव राम साहू “सरस” ने आधार वक्तव्य में प्रतिभाओं का सम्मान एवं सामाजिक समरसता की उपादेयता पर प्रकाश डाला। श्री पवन कुमार गुरुपंच ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर श्रीमती उमादेवी साहू द्वारा प्रकाशित “सामाजिक अभिनंदनावली” सम्मानित सामाजिक प्रतिभाओं का व्यक्तित्व परिचय द्वादश सोपान का विमोचन किया गया।
तुमन साहू के छत्तीसगढ़ी वर्णमाला पोस्टर, ईश्वर साहू “बंधी” के छत्तीसगढ़ी पंचांग “बछर” का लोकार्पण हुआ।
इस अवसर पर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती संचालिका स्वयसिद्धा ने काव्य पाठ के साथ स्वयंसिद्धा संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
कार्यकम का छत्तीसगढ़ी में संचालन ऋतुराज साहू रायपुर एवं डॉ सुशीला साहू धमतरी ने किया। इस आयोजन के स्वागत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुरुपंच अभनपुर रहे एवं आभार प्रदर्शन टीकमचंद साहू,सचिव परिक्षेत्रीय साहू समाज अभनपुर रहे।
०००००