- Home
- Chhattisgarh
- मुलाकात : साहित्यकार,कवि गोविंद पाल ने पुणे के शासकीय मॉर्डन कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रेरणा उबाले से मुलाकात कर अपनी प्रकाशित कृति भेंट की
मुलाकात : साहित्यकार,कवि गोविंद पाल ने पुणे के शासकीय मॉर्डन कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रेरणा उबाले से मुलाकात कर अपनी प्रकाशित कृति भेंट की
👉 • प्रकाशित कृति ’21 श्रेष्ठ बाल मन की कहानियां छत्तीसगढ़’, ‘गुफ़्तगू’ और ‘महज़ ये वायरस नहीं’ प्रेरणा उबाले को भेंट करते हुए गोविंद पाल
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [पुणे महाराष्ट्र]
👉 • कॉलेज की भव्य लाईब्रेरी
‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष एवं बाल साहित्यकार, कवि व लेखक गोविंद पाल इन दिनों पुणे प्रवास पर हैं. पिछले दिनों गोविंद पाल पुणे के शासकीय मॉर्डन कॉलेज के हिंदी विभाग गए, वहाँ उन्होंने विभागाध्यक्ष प्रेरणा उबाले से मुलाकात की. इस आत्मीय मुलाकात पर गोविंद पाल ने अपनी प्रकाशित कृति ’21 श्रेष्ठ बाल मन की कहानियां’, हिंदुस्तानी साहित्य की त्रि मासिक पत्रिका ‘गुफ़्तगू’ {गुफ़्तगू के इस अंक में गोविंद पाल की श्रेष्ठ 25 कविताएं एवं परिचयात्मक है} और कविता संग्रह ‘महज़ ये वायरस नहीं’ सप्रेम भेंट की.
प्रेरणा उबाले ने कहा कि आपकी साहित्यिक यात्रा व लेखन निरंतर अनवरत जारी रहे, मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है. प्रेरणा उबाले ने कॉलेज की वृहत् लाईब्रेरी को दिखाया. इस लाईब्रेरी में देश भर के लेखकों कवियों की पुस्तकों का विशाल संग्रह है. गोविंद पाल ने बच्चों द्वारा सम सामयिकी विषयों पर लिखी गई रचनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
०००००