- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
जेल नहीं जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप: हश मनी केश में मिली बड़ी राहत, सभी मामलों में बिना शर्त हुए रिहा
शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है. हश मनी केश में जस्टिस जुआन मर्चेन ने शुक्रवार को बिना शर्त रिहा कर दिया है. इसके साथ ही ट्रंप को सभी 34 मामलों में बिना किसी जुर्माना के सजा सुनाई गई है. शपथ से पहले अब ट्रंप राहत की सांस लेंगे, यानि उनके व्हाइट हाउस जाने में कोई बाधा नहीं आने वाली है. ट्रंप अमेरिका के इकलौते प्रेसीडेंट होंगे जो किसी मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 मामलों में बिना किसी पेनाल्टी के बरी किया गया है. बिना किसी पेनाल्टी के सजा का मतलब है कि होने वाले राष्ट्रपति को जेल की सजा, प्रोबेशन या और कोई जुर्माना देने से राहत मिलेगी.
शुक्रवार को मैनहटन क्रिमिनल कोर्ट में सजा पर सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए. ट्रंप केस में दोषी साबित जरूर हुए हैं, लेकिन उन्हें कोई सजा नहीं सुनाई गई है. खासबात यह है कि ट्रंप 10 दिन बाद यानि 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप पर यह आरोप लगाया गया हैं कि उन्होंने प्रेसिडेंशियल इलेक्शन के प्रचार के समय एक एडल्ट फिल्म स्टार डैनियल्स को मुंह बंद रखने के बदले 1 लाख 30 हजार डॉलर की राशि दी थी. हालांकि, अपनी सफाई में ट्रंप ने ये भी कहा कि उनकी ओर से कोई ऐसा गलत कार्य नहीं किया गया है. यह साजिश उनके खिलाफ चुनाव के पहले रची गई ताकि वो चुनाव न जीत पाएं.