- Home
- Chhattisgarh
- ‘फूलो सामाजिक जनकल्याण समिति’ : मकर संक्रांति का पर्व बच्चों के साथ मनाया गया : समिति के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि – ‘पतंग उड़ाने की परंपरा हमें प्रकृति से जोड़ती है और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करती है’
‘फूलो सामाजिक जनकल्याण समिति’ : मकर संक्रांति का पर्व बच्चों के साथ मनाया गया : समिति के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि – ‘पतंग उड़ाने की परंपरा हमें प्रकृति से जोड़ती है और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करती है’
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
भिलाई : ‘फूलो सामाजिक जनकल्याण समिति’ ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर वार्ड 11, टाटा लाइन कोहका, भिलाई में बच्चों के लिए विशेष पतंग उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पतंग, डोरी और तिल के लड्डू वितरित किए गए।
समिति के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस बार आस-पास के वार्डों और आंगनबाड़ी के बच्चों को भी पतंग और डोर का वितरण किया गया। तिवारी ने कहा, “पतंग उड़ाने की परंपरा हमें प्रकृति से जोड़ती है और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करती है। यह त्योहार हमें एकजुटता, आनंद और उत्साह का संदेश देता है।”
इस कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम के सभापति बंटी गिरवर साहू और सतनामी समाज के युवा मान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समिति के अन्य सक्रिय सदस्यों, जिनमें जितेंद्र साहू, उमेश साहू, पंकज वर्मा, हितेंद्र साहू, झककी साहू, गोलू जंघेल, कविता सोनी, और लक्ष्मी जंघेल शामिल हैं, ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
• समिति के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि…
‘फूलो सामाजिक जनकल्याण समिति’ के सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सभी सहयोगियों और वार्डवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए आनंद का अवसर था, बल्कि हमारी परंपराओं और संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास भी है।
०००००