- Home
- Chhattisgarh
- साहू समाज {साहित्य प्रकोष्ठ} के तत्वावधान में नवोदित प्रतिभा काव्य गोष्ठी एवं खुला मंच कवि सम्मेलन : इस अवसर पर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने कहा कि – ‘महिला आधी नहीं वरण संपूर्ण शक्ति है’
साहू समाज {साहित्य प्रकोष्ठ} के तत्वावधान में नवोदित प्रतिभा काव्य गोष्ठी एवं खुला मंच कवि सम्मेलन : इस अवसर पर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने कहा कि – ‘महिला आधी नहीं वरण संपूर्ण शक्ति है’
• प्रतिभाशाली रचनाकारों को सम्मानित करते हुए अतिथि
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
‘साहू समाज {साहित्य प्रकोष्ठ} द्वारा ‘कर्मा भवन’ इस्पात नगर रिसाली भिलाई में आयोजित ‘ नवोदित प्रतिभा काव्य गोष्ठी एवं खुला मंच कवि सम्मेलन में साहू समाज की छुपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया गया।
सर्वप्रथम मां कर्मा के तैल चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर अहिल्या साहू व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा मां कर्मा की स्तुति की गई। चिन्मयी द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई, सौम्या दादर द्वारा भावभंगिमा से ओतप्रोत स्वागत नृत्य की प्रस्तुति के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसमें स्वयंसिद्धा संगठन की अध्यक्ष डॉ.सोनाली चक्रवर्ती के मुख्य आतिथ्य, संतोष कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ रिसाली की अध्यक्षता, एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज साहू,डॉ.केमलता साहू, श्रीमती किरण किशोर साहू, नोमिन बसंत साहू पार्षद भिलाई के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि सोनाली चक्रवर्ती ने कहा कि इतने प्रतिभाशाली साहू समाज के कवि साहित्यकार चारदीवारी में कैद ना हो। नारी सशक्तिकरण पर कहा कि
हमें आधी आबादी क्यों कहा जाता है हम संपूर्ण है,स्वयं में सिद्धहस्त हैं।आज इस खुला मंच में जो अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे है यह सभी के लिए अनुकरणीय है।कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष साहू ने इस आयोजन को समाज के बहुत से आयोजनों की अपेक्षा अलग व अद्वितीय कहा।
विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार एवं काव्यात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत किए। संरक्षक महंत अंतराम ने सस्वर गीत गाकर आयोजन में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सलाहकार डॉ.सरिता साहू ने ‘त्रिया जन्म झिन दे’ सुवा गीत से समां बांधा। मार्गदर्शक यशवंत साहू, कार्यकारी अध्यक्ष जीवन लाल साहू,सीमा साहू , जागृति सार्वा,दीपांजलि, अंजू साहू ने काव्य पाठ किया।
सह संयोजिका रूपा साहू ने अपने कोकिल कंठ से सबको आर्कषित किया।
मोहन साहू, सचिव सत्यनारायण साहू, केदारनाथ सोनबोईर ने अपनी काव्यपाठ में वर्तमान विसंगतियों पर प्रहार किया ,युवा कवि मुकेश साहू ने सुरक्षा गीत छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुत कर ताली बटोरी,
संचालन व संयोजन कर रहे इन्द्रजीत दादर ने माँ की महानता पर कविता पढ़ी।
आयोजन में प्रमुख रुप से समाज संरक्षक विशंभर साहू, साहू समाज के उपाध्यक्ष द्वय ललित साव , तोखराम,कर्मा विद्यालय के सचिव लखेन्द्र साहू, हर्षदेव स्वछता प्रहरी ,टेकराम साहू अनिरुद्ध साहू,रुक्मिणी साहू,सरोज साहू, सरोजनी दादर, कुमुदिनी साहू,भोजकुमारी,देवकी साहू, जागेश्वरी,टुकेश्वरी, कामेश्वरी, सोमलता,शशि साहू,रेवती, सविता उपस्थिति रही.
• डॉ. सोनाली चक्रवर्ती को सम्मानित करते हुए साहू समाज के पदाधिकारी
आभार व्यक्त ‘छत्तीसगढ़ कलमकार मंच’ के महासचिव हर्ष देव ने दिया.
०००००
_____________