- Home
- Chhattisgarh
- सम्मान : इस्पात नगरी के कवियों डॉ. शीतल चंद्र शर्मा और सत्यनारायण साहू ने दिल्ली में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व : यह आयोजन दिल्ली में नवांकुर साहित्य सभा द्वारा आयोजित किया गया था
सम्मान : इस्पात नगरी के कवियों डॉ. शीतल चंद्र शर्मा और सत्यनारायण साहू ने दिल्ली में किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व : यह आयोजन दिल्ली में नवांकुर साहित्य सभा द्वारा आयोजित किया गया था
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
विगत दिनों राजधानी दिल्ली में नवांकुर साहित्य सभा द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन नगर के दो युवा कवि डॉ. शीतल चंद्र शर्मा एवं सत्यनारायण साहू ने छत्तीसगढ़ का नेतृत्व किया। उक्त कवि सम्मेलन में देशभर से सोलह चयनित कवियों ने काव्य पाठ किया। इस प्रस्तुति से पहले देश भर से कवियों को चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
डॉ. शीतल चंद्र शर्मा ने अपनी कविता ‘सबके हैं प्रभु श्रीराम’ में भगवान राम के व्यापक एवं विराट व्यक्तित्व को अपने काव्यमय शैली में प्रस्तुत किया। इसी प्रकार सत्यनारायण साहू की कविता ‘मंच’ शीर्षक में उन्होंने ‘कविता के लिए ऐसा मंच चाहिए’ में सुधि श्रोताओं की उपलब्धता को आवश्यक बताया। इस प्रस्तुति हेतु श्री शर्मा एवं श्री साहू को प्रमाणपत्र, शील्ड एवं उत्तरीय वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. बालस्वरूप राही थे। अध्यक्षता अशोक कश्यप ने की। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी चांदनी चौक गीतांजली सभागार में किया गया। विदित हो कि डॉ. शीतल चंद्र शर्मा एवं सत्यनारायण साहू ने इससे पूर्व भी निबंध, भाषण, काव्य पाठ एवं वाद विवाद जैसे अनेक कार्यक्रमों में शामिल होकर पुरस्कार जीते हैं।
०००००
____________