- Home
- Chhattisgarh
- ‘इंडियन वॉटर वकर्स एसोसिएशन [आइवा] : डॉ. एमएल अग्रवाल ‘आइवा’ के प्रेसिडेंट बने
‘इंडियन वॉटर वकर्स एसोसिएशन [आइवा] : डॉ. एमएल अग्रवाल ‘आइवा’ के प्रेसिडेंट बने
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [रायपुर]
रायपुर : इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के 57 कॉन्क्लेव का दूसरा दिन भी अत्यंत खास रहा। उप मुख्यमंत्री एवं विभागीय पीएचई मंत्री श्री अरुण साव ने यहां लगाए गए 150 से भी अधिक स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जल संरक्षण एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट हेतु लाये गए नवीन तकनीक आधारित मशीनों को बारीकी से देखा एवं जानकारी प्राप्त की।
श्री अरुण साव ने रायपुर के जैनम भवन में हो रहे इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे जल संरक्षण की दिशा में अत्यंत सार्थक बताया। उन्होंने आगे कहा कि इस कॉन्क्लेव में समूचे देशभर से जल के विशेषज्ञ रायपुर पधारे हुए हैं और आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या पानी के संरक्षण पर चर्चा कर रहे हैं। पानी की इस समस्या को दूर करने में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के रूप में डॉक्टर एमएल अग्रवाल जी का चयन हुआ है।
[ • रायपुर से ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के लिए डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ]
०००००