धमतरी आसपास
●भारतीय जनता पार्टी,प्रदेश प्रवक्ता एवं धमतरी जिला,संगठन मंत्री नीलू शर्मा द्वारा पत्रकारवार्ता
●किसानों को लेकर सरकार की नीयत साफ़ नहीं, नीलू शर्मा
●भाजपा करेगी विधानसभा एवं जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन
●सरकार के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई का समय,ठाकुर शशि पवार, जिलाध्यक्ष, धमतरी
छत्तीसगढ़ । धमतरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं धमतरी जिले के संगठन प्रभारी श्री नीलू शर्मा ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था तथा धान के भुगतान को लेकर सरकार के ढुलमुल रवैये से छत्तीसगढ़ के किसानों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले तो सरकार द्वारा लगातार 2 वर्षों से धान की खरीदी विलंब से शुरू की जा रही है। खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था का आलम है। बारदाने की कमी सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के बहाने किसानों को परेशान किया जा रहा है। अपने वादे के मुताबिक धान की कीमत 2500 रु क्विन्टल की दर से भुगतान करने में सरकार अभी तक असफल रही है। पिछले वर्ष की अंतर की राशि की किश्तें अभी तक बकाया है। इस वर्ष का समर्थन मूल्य से भुगतान तक अभी तक किसानों के खाते में नियमित रूप से नही किया जा रहा है। इस वर्ष के अंतर की राशि सरकार कब तक दे पायेगी इसको लेकर संशय की स्थिति है। धान खरीदी में विलंब के कारण सुखत का नुकसान किसानों को उठाना पड़ा है। मौसम की खराबी से भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अनेक सोसाइटियों में किसानों के नाम पंजीयन सूची से जबरन काटे गये हैं। गिरदावरी के नाम पर किसानों के रकबे में औसतन 15 फीसदी तक कि कटौती की गई है। धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नही होने से जाम की स्थिति है। धान खरीदी प्रदेश में अंतिम चरण में है जबकि अभी तक केवल 50-60 फीसदी धान की ही खरीदी हो सकी है। सरकार किसानों के मुद्दों पर हर मोर्चों पर विफल रही है। कांग्रेस के नेता अपनी सरकार की नाकामी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव के पूर्व यह कहा था कि किसानों से जो वादे वो कर रहे हैं उसके लिये पैसा कहां से आएगा इसका भी पूरा हिसाब किताब उन्होंने लगा लिया है। गंगाजल हाथ मे लेकर कसम खाई थी कि 2500 रु से भुगतान करेंगे। 2 वर्ष का पिछला बकाया बोनस तत्काल देंगे। सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ करेंगे। एक एक दाना धान खरीदेंगे जैसे तमाम वादों की हवा 2 सालों में निकल चुकी है। सरकार 25000 करोड़ के नये कर्ज प्रदेश की जनता पर अब तक लाद चुकी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश अब शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सौदागरों की शरण स्थली बन चुका है। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ चुका है। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बन चुका है। धमतरी जिले में भी 13 जनवरी को तीनो विधानसभाओं में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन का बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा। साथ ही 22 जनवरी को जिला स्तर पर विशाल धरना प्रदर्शन किसानों की समस्याओं को लेकर किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार करने 8 जनवरी को कुरूद विधानसभा में तथा 9 जनवरी को सिहावा एवं धमतरी विधानसभा में प्रमुख पदाधिकारियों की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। श्री पवार ने जिले के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं तथा प्रत्येक स्तर के जनप्रतिनिधियों से इन कार्यक्रमों के लिये सक्रिय सहयोग की अपील की है ताकि किसान की समस्याओं को लेकर सरकार से निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सके। पत्रकार वार्ता में जिला महामंत्री कविन्द्र जैन प्रकाश बैस पूर्व विधायक श्रवण मरकाम महेंद्र पंडित जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी चेतन हिन्दुजा प्रीतेश गांधी त्रिलोक जैन राजेन्द्र गोलछा ऋषभ देवांगन मोहन नाहटा विजय साहू हेमंत चंद्राकर कीर्तन मीनपाल अखिलेश सोनकर उपस्थित थे।
[ बसन्त सचदेव, ब्यूरो प्रमुख, छत्तीसगढ़ आसपास प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]