- Home
- Chhattisgarh
- प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय और उनका समूह नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देने नई दिल्ली रवाना : छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिखरेंगे रिखी क्षत्रिय का दल
प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय और उनका समूह नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देने नई दिल्ली रवाना : छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बिखरेंगे रिखी क्षत्रिय का दल
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई]
प्रख्यात लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय और उनका समूह राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोकनृत्यों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति को प्रदर्शित करने तैयारियों में जुटा है। मरोदा सेक्टर स्थित लोकांगन परिसर में कलाकारों का समूह रिहर्सल कर रहा है। यह दल 23 जनवरी को दुर्ग से नई दिल्ली के लिए रवाना होगा। रिखी क्षत्रिय के समूह लोकरागिनी मरोदा सेक्टर भिलाई को 24 जनवरी से 27 जनवरी तक राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह और भारत पर्व में अपनी प्रस्तुति देनी है। जिसमें देश-विदेश के अतिविशिष्ट मेहमानों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी सांस्कृतिक कार्यक्रम अलग-अलग दिन होंगे।
यहां रिखी और उनका समूह विविध छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों की प्रस्तुति देगा। इनमें आदिवासी नृत्य–गौर शिकार नृत्य, बैगा करमा नृत्य,ठिसकी नृत्य,माड़ी करमा नृत्य एवं मांदरी नृत्य बस्तर, कवर्धा जिला, सरगुजा जिला दंतेवाडा जिला, कांकेर जिला आदि जिले के आदिवासियों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ में छत्तीसगढ के बारामासी गीत नृत्य एवं झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। रिखी क्षत्रिय ने बताया कि 25 कलाकारों का समूह 23 जनवरी को नई दिल्ली के लिए रवाना होगा।
• रिखी क्षत्रिय का दल तैयारी में जुटे कलाकार
सभी कलाकार छत्तीसगढ़ी लोकनृत्यों की तैयारी कर रहे हैं। इस समूह में रिखी क्षत्रिय के साथ कुलदीप सार्वा, पारस रजक, संजीव बैस, प्रदीप ठाकुर, नवीन कुमार, प्रमोद ठाकुर, भीमेश सतनामी, राम कुमार पाटिल, डोरेलाल साहू, उग्रसेन डेडाड, राजेश साहू, वेद प्रकाश देवांगन, सुनील, शिवम सेन,वेन कुमार साहू, जयलक्ष्मी ठाकुर, लीना ध्रुव, तुलेश्वरी डोंडे, नेहा देवांगन, प्रियंक साहू, हेमा डोंडे, ओमेश्वरी साहू, गीतांजलि साहू और चंचल जांगड़े शामिल हैं।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️