- Home
- Chhattisgarh
- पुणे महाराष्ट्र में कवि गोष्ठी और सम्मान : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष व कवि गोविंद पाल पुणे प्रवास पर हैं उनके सम्मान में कवि शरदेंदु शुक्ल ‘शरद’ एवं ग़ज़लकार अजय अज्ञात की मेजबानी में हुआ साहित्यिक आयोजन
पुणे महाराष्ट्र में कवि गोष्ठी और सम्मान : ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष व कवि गोविंद पाल पुणे प्रवास पर हैं उनके सम्मान में कवि शरदेंदु शुक्ल ‘शरद’ एवं ग़ज़लकार अजय अज्ञात की मेजबानी में हुआ साहित्यिक आयोजन
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [पुणे से गोविंद पाल]
पुणे : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य के कवि साहित्यकार शरदेंदु शुक्ल ‘शरद’ एवं ग़ज़लकार अजय अज्ञात की मेजबानी में आत्मीय साहित्यिक आयोजन व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह आयोजन ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ के अध्यक्ष एवं कवि गोविंद पाल के सम्मान में था. गोविंद पाल इन दिनों ‘पुणे’ प्रवास पर हैं.
आत्मीय साहित्यिक आयोजन ‘लोहधा बेलमेन्डो एक्सप्रेस’ में वयोवृद्ध शायरा, साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त व अमृता प्रीतम से सम्मानित कवयित्री इंदिरा पुनावाला ‘शबनम’ की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. ‘शबनम’ ने गोविंद पाल को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया.
आत्मीय काव्य गोष्ठी में गोविंद पाल, इंदिरा पुनावाला ‘शबनम’, शरदेंदु शुक्ल ‘शरद’, अजय अज्ञात, महेंद्र पवार, के के गुप्ता, और मॉर्डन कॉलेज में हिंदी की विभागाध्यक्ष व कवयित्री प्रेरणा उबले ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाओं के माध्यम से काव्य शाम को सफल बनाया. कविता के माध्यम से अनेक विषयों में कविता पाठ हुआ. साहित्य की जगह भले कोने में हो, अंधेरे और गर्द गुबार में हो, वह ऐसी जगह है जहाँ से मनुष्य अपनी समग्रता को देख और पहचान, महसूस और प्रश्ननांकित कर सकता है. साहित्य की जगह बची रहेगी क्योंकि समग्रता की चाह मनुष्य में कभी खत्म नही होगी. बिंब की कविता,ग़ज़ल,व्यंग्य और सम-सामयिकी कविताएं सुनने को मिली.
▪️ कार्यक्रम की कुछ प्रमुख झलकियाँ-
👉 गोविंद पाल उद्बोधन देते हुए…
👉 इंदिरा पुनावाला ‘शबनम’ कविता पाठ करते हुए…
गोविंद पाल ने सम्मान किए जाने पर आयोजन साहित्यधर्मी का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर गोविंद पाल ने अपनी प्रकाशित कृति भेंट की.
कार्यक्रम का संचालन शरदेंदु शुक्ल ‘शरद’ और आभार व्यक्त अजय अज्ञात ने किया.
_____________