- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- पेट पर लात मारी, नाखून से गहरे जख्म दिए, …BJP के पार्षद पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप







पेट पर लात मारी, नाखून से गहरे जख्म दिए, …BJP के पार्षद पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नगर पालिका पेंड्रा में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में शिक्षिका ने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
शिक्षिका ने लगाए ये आरोप
दरअसल पेंड्रा की रहने वाली शिक्षिका प्रियंका जायसवाल ने बताया कि उनके पार्षद पति गणेश जायसवाल उनके साथ मारपीट करते हैं.गणेश वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद हैं. शिक्षिका ने बताया कि 16 मार्च 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी दी.
शिकायत में शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले भी वह 2 बार FIR दर्ज करा चुकी हैं और 2 बार SP ऑफिस में शिकायत कर चुकी हैं.एक बार उनके पति ने उनका हाथ तोड़ दिया था, लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर या बच्चों को मारने की धमकी देकर केस वापस करा लिया.
प्रियंका जायसवाल ने पुलिस से अपने और बच्चों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना सामान, दस्तावेज, गहने और बच्चों का सामान वापस दिलाने की अपील की है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़