• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में बहुभाषीय काव्य पाठ

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में बहुभाषीय काव्य पाठ

2 weeks ago
312

‘छत्तीसगढ़ आसपास’ [भिलाई-दुर्ग]

‘छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ’ भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में बहुभाषीय काव्य पाठ 6 अप्रैल को अपराह्न 03.30 बजे मैत्री विद्या निकेतन सभागार, रिसाली भिलाई में आयोजित है. यह आयोजन अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ का 90 वाँ स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में है.

बहुभाषीय काव्य पाठ के लिए आमंत्रित कवि हैं-
हिंदी कवि- रवि श्रीवास्तव, संकल्प यदु
उर्दू कवि- मुमताज, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’
मलयालम कवि- के.ए. नारायणन, साजन सुधाकरण
तेलगु कवि- रुद्र मूर्ति, व्ही. अप्पाराव
तमिल कवि- वेंकट सुब्रमण्यम
मराठी कवि- शरद कोकास, अनिता करडेकर
सिंधी कवि- रवि आनंददानी
उड़िया कवि- स्नेहलता पाणीग्रही
बंगाली कवि- बानी चक्रवर्ती, समरेंद्र विश्वास
गुजराती कवि- पल्लवी त्रिवेदी
छत्तीसगड़ी कवि- डॉ. जीवन यदु, बलराम चंद्राकर
और
भोजपुरी कवि- शमशीर शिवानी

‘छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लेखक संघ’ भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष परमेश्वर वैष्णव और सचिव विमल शंकर झा ‘विमल’ ने इस प्रतिष्ठित आयोजन में सादर आमंत्रित किए हैं.

🙏

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़