राजनांदगांव आसपास
●जिला-राजनांदगांव,ग्राम-मोहला में महा ग्राम सभा
●पांचवी अनुसूची की जानकारी देने जनप्रतिनिधियों का आयोजन
राजनांदगांव । पांचवी अनुसूची की जानकारी देने जनप्रतिनिधियो द्वारा महा सभा का आयोजन
खडगांव- (मोहला)(जिला राजनांदगांव ) दिनांक 13 जनवरी दिन बुधवार को ग्राम खडगांव- मोहला मै महा ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।जिसमे आसपास के गांव से आये सैकडो की तादाद मै उपस्थिति थे। जिसमें पांचवी अनुसूची क्षेत्र एंव उनके अधिकारो की जानकारी जनप्रतिनिधियो ने दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खडगांव- मोहला जिला राजनांदगांव मै आयोजित आम श्रमिक को जागरुक किया गया। एंव संविधानिक तरीके से अधिकारो की प्राप्ति के लिए चर्चा का गई। 26 नंवबर 2020 को पारंपरिक महा सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें खदान से प्रभावित गांव एवं क्रषक वर्ग उपस्थित थे । जिसमे गांव के गाता मांझी कोतवाल पटेल जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य की उपस्थिति मै निम्नलिखित सात बिंदुओ पर चर्चा कर प्ररतावो को पास किया गया । निम्नलिखित सात बिंदु क्रम सार यह है ।
1- पांचवी अनुसूची क्षेत्र मै महामहिम राज्यपाल का संवाद कार्यालय स्थापित किया जाये ।
2- राष्ट्रीय राज मार्ग क्रमांक 930 का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए।
3- नागपुर मोहला को जनजातिय जिला घोषित किया जाए एंव खडगांव- को ब्लाक मुख्यालय बनाया जाए ।
4- सिचाई के साधन एंव क्रषि से संबधित फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाए ।
5- स्थानीय परिवहन सहकारी समिति को खदान से होने वाले खनीज के परिवहन को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए ।
6- 7 महीनो से गोदावरी खदान मै कार्य करने वाले मजदूरों को बकाया राशि दिया जाए ।
7- खदान मै कार्य करने वाले समस्त ठेका श्रमीको का नियमितीकरण किया जाए।
इन सभी प्ररतावो को लेकर दिनांक 26 नंवबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था । एंव शासन प्रशासन को 45 दिन का समय दिया गया था । तथा आज महा ग्राम सभा मै आने हेतू महामहिम राज्यपाल को निवेदन प्रस्तुत किया गया था । परंतु महामहिम राज्यपाल को नही आने के कारण उक्त समस्याओं को लेकर स्वयं ग्रामवासी हजारो की तादाद मै 120 किमी की दूरी पैदल मार्च करते हुए राजभवन महामहिम राज्यपाल को पहुँच कर अपने प्रस्तावों को सामने रखेगे ।
आज की महा ग्राम सभा मै लगभग 50 ग्राम के लोग सदस्य गायता मांझी आर पटेल आदि उपस्थित थे ।
【 ●प्रतिमा वासनिक, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】