





कविता
4 years ago
821
0
●ये जीवन की एक पहेली
-श्रीमती अमृता मिश्रा
जितना जानना चाहा इसे
उतनी अंजान हो गई जिंदगी।
जितना इसको सुलझाती हूँ
उतनी और उलझती जाती,
चाहे कितनी गहरी जाऊँ
इस सागर की थाह न पाती,
जब जब इसे थामना चाहा
हाथ नहीं आई अलबेली।
ये जीवन है एक पहेली।।
अपना – पराया गिनते रह गए
हाय- हाय में जीवन बीत गया,
सबने सोचा भर रहा घड़ा है
पर वो तो खाली हो गया,
तिनका – तिनका जोड़ा सबने
लेकिन रह गई खाली हथेली।
ये जीवन है एक पहेली।।
कब जाने किसको जाना होगा
कोई जान न पाया अब तक,
जीवन – रस में डूबा तन- मन
भरमाया रहेगा कब तक,
भूल गया है ये जीव जैसे
जीवन तो है चार दिन की ठिठोली।
ये जीवन है एक पहेली।।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post बस्तर आसपास
Next Post रियासत
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›