मकर संक्रांति महोत्सव
●स्वयसिद्दा द्वारा आयोजित, मकर संक्रांति महोत्सव
●गृहिणी, संसार का सबसे गरिमामय पद
●डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, चैयरपर्सन, स्वयसिद्दा
●विशेष उपस्थिति-
सुमन कन्नौजे,शशि कुमार, पूनम सोंधी, अल्का शर्मा.
छत्तीसगढ़ । भिलाई । “स्त्रियों, खुद से ,अपनी जिंदगी से अपने घर से, अपने परिवार से प्यार करना ही सफलता है।
अपने पति से प्यार कीजिए उनको अपना दोस्त बनाईए । आपने कभी उनसे पूछा है कि उनके सपने क्या थे? हम महिलाओं को अपने अधूरे सपनों के लिए रोने की आदत सी हो गई है। क्या आपने अपने पति से पूछा है कि आज वह जो काम कर रहे हैं क्या 10 साल या 15 साल की उम्र में उनका यही सपना रहा था?
उन्होंने भी तो अपनी जिम्मेदारियों के चलते अपने सपनों से समझौता किया है। जब उन्होंने आपको अपना जीवन साथी चुना है तो क्यों ना उनके साथ मिलकर जिंदगी के रास्ते को आसान बनाएं ।
सिर्फ नौकरी करने में ही जीवन की सार्थकता नहीं है। अपने घर को अपना कर्म क्षेत्र बनाइए ।”
यह कहना था स्वयंसिद्धा ऐ मिशन विद ए मिशन द्वारा आयोजित संक्रांति महोत्सव में डॉ. सोनाली चक्रवर्ती का।
विवाहित महिलाओं की अग्रणी संस्था स्वयंसिद्धा द्वारा आयोजित संक्रांति पर्व पर महिलाओं ने भारतीय परंपरा अनुसार पतंग महोत्सव के साथ हल्दी कुमकुम की महत्ता को समझा।
विंटर कार्निवल के रूप में शीतकाल में महिलाओं के फैशनेबल वेशभूषा पर रैम्प वॉक के द्वारा प्रस्तुति दी गई। साथ ही संक्रांति पर्व पर अलग-अलग राज्यों की महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले परिधानों में भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गणों के रूप में समाज सेवी सुमन कन्नौजे, काउंसलर आभार शशीकुमार ,वरिष्ठ शिक्षिका पूनम सोंधी एवं अल्का शर्मा उपस्थित थे। स्वयंसिद्धा सोसाइटी के संरक्षक संतोष रावत, उपाध्यक्ष सविता रावत, कोषाध्यक्ष स्मिता चौहान, महासचिव बिपाशा हलदर, सदस्य संदीप चक्रवर्ती एवं डॉ. सत्यव्रत सिंह चौहान उपस्थित थे।
60 से अधिक महिलाओं ने अपनी प्रस्तुति दी ।
भिलाई क्लब सिविक सेंटर मैं आयोजित इस सादे व गरिमामय समारोह में महिलाओं ने मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ख्याल रखा एवं आत्मीय माहौल में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अतिथियों ने गृहिणियों की प्रतिभा को निखारने वाले इस आयोजन की प्रशंसा की।
भिलाई एवं भारत से बाहर रहने वाली महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में अपनी वीडियो भेजी जो बहुत जल्द यूट्यूब पर संस्था के चैनल में दिखाई देगी।
कार्यक्रम का संचालन मेनका वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन शीला प्रकाश ने किया।
मंजू मिश्रा, बिपाशा हलदर, प्रिया तिवारी, देबजानी मजूमदार ,रीना राय ,माधुरी बिजोरिया रूमा वर्धन सोमा बोस,एल.अनु का विशेष सहयोग रहा।
चेन्नई से आने वाली अतिथि देविका कृष्णण जी का सम्मान किया गया।
स्वयंसिद्धा द्वारा संचालित कच्ची धूप क्लास के बच्चों ने कई राज्यों के संक्रांति विशेष गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया ।
विंटर कार्निवल फैशन शो की विजेता रही
प्रथम-मेघा यदुवंशी
द्वितीय- अनीता परगनिहा तृतीय- मंजू मिश्रा
व संक्रांति के पारंपरीक परिधान प्रतियोगिता में प्रथम -अनिता पांडे,
द्वितीय- माधुरी बिजोरिया तृतीय -रुमा बर्धन रहीं।
【 ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】