चिंतन
●आपको ख़ुद व ख़ुद के वाहन को बचाना ही होगा
-अमिताभ भट्टाचार्य
छोटी गाड़ी वालो को शहर से जाने वाले जी ई रोड पर ट्रकों, भारी वाहनों ,व तेज रफ्तार वाहनों से अपने व अपने वाहनो को बचा कर चलना ही होगा !
दोस्तों, यह ट्रक ,व भारी वाहन काफी लंबा रास्ता तय करते हुये अपने गंतव्य को बढ़ते है इसलिये उनका एक चाल का रिदम(स्पीड)होता है जिसे समझना बहुत मुश्किल होता है , इसलिये शहर में लोकल जनता ,थोड़ा इंतज़ार करे व दुर्घटना से बचते हुये ,अपने गंतव्य तक पहुचे !
आज शाम ,मैंने सुपेला चौक पर ऐसे ही एक ट्रक व कार को आपस मे भिड़ते देखा, उसमें मुझे छोटे गाड़ी की ही गलती नजर आयी ! इस दुर्घटना के बाद ट्रैफिक जाम हुआ वह अलग,एक दूसरे पर इलजाम लगाते ट्रक व कार वाले ! दोनो पक्षो का समय बर्बाद ,कार को क्षति हुई वह अलग ,थाना ,पुलिस और ना जाने कितनी ही तकलीफ दोनो को !
इसलिये मेरी सभी लोगो से निवेदन है कि चौक चौराहे में थोड़ा इंतज़ार करे, थोड़े से जल्दी बाजी में अपने जान व वाहन को जोखिम में ना डाले !
दोस्तों,अभी जब तक ओवर ब्रिज नही बन जाता ,तब तक सभी चौराहे पर ट्रेफिक व व्यवस्था चिंतनीय है !अपना ध्यान रख वाहन चलाये दोस्तो ! जान है तो जहांन है दोस्तों !
【 ●अमिताभ भट्टाचार्य,चिंतनशील विचारवान लेखक हैं. ●’छत्तीसगढ़ आसपास’ के शुभचिन्तक, अमिताभ भट्टाचार्य स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर के साथ-साथ ‘छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टोरेंट के कोर कमेटी,रायपुर के सदस्य हैं. ●आज़ एक औऱ ज्वलंत मुद्दों पर उनके चिंतन को ‘छत्तीसगढ़ आसपास’के वेब पोर्टल पर दे रहे है, अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएंगे, तो खुशी होगी. -संपादक 】