पखांजुर आसपास
●एस एस बी केम्प के पास मिला देशी रॉकेट
●जवानों को निशाना बनाने दागा था,नक्सलियों ने
●निर्माणधीन रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए गस्त पर रवाना हुये थे
छत्तीसगढ़ । पखांजुर । एसएसबी कैंप के पास मिला देशी रॉकेट, जवानों को निशाना बनाने दागा था नक्सलियों ने ।
जीले के ताडोकी थानाक्षेत्र में एक रॉकेट मिला है। कोसरूंडा एसएसबी कैम्प से कुछ दूरी पर निर्माणधीन रेलवे लाइन के पास ये देसी बम मिला है। फोर्स ने बताया कि नक्सलियों ने इसे जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से दागा मगर ये फटा नहीं। एसएसबी के जवानों ने गस्त के दौरान इसे बरामद किया है। बम डिस्पोजल टीम ने इसे बाद में ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया।
एसएसबी के जवान निर्माणधीन रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए गस्त पर रवाना हुए थे , इस दौरान कैम्प से कुछ दूरी पर ही जवानों की नज़र देशी रॉकेट पर पड़ी । इस तरह के विस्फोटक नक्सली खुद तैयार करते हैं। एसएसबी का कहना है कि यह बम पुराना हो सकता है, जो कि नक्सलियों के द्वारा हथियार से दागा गया था लेकिन मिस फायर होने के कारण ब्लास्ट नही हो सका । एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि यह नवम्बर माह में इसी इलाके में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा दागा गया लांचर हो सकता है जो कि आज सर्चिंग के दौरान बरामद हुआ है। बता दे इस मुठभेड़ में 8-8 लाख के इनामी तीन बड़े नक्सली लीडर मारे गए थे । अब इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई।
【 ●प्रसन्नजीत सरकार, ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. 】
●●● ●●●