बस्तर आसपास
●पहुरनार नक्सली इलाके में बच्चों के संग एस पी ने ध्वजारोहण किया
●दन्तेवाडा एस पी अभिषेक पल्लव,बच्चों संग रु-ब-रु हुये.
●कभी नक्सली काला झंडा फहराया जाता था,नक्सलियों द्वारा.
छत्तीसगढ़ । पहुरनार । नक्सल क्षेत्र में एसपी ने बच्चों संग मिलकर फहराया तिरंगा, कभी नक्सली फहराते थे काला झंडा
आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। छत्तीसगढ़ के सुदूर नक्सल क्षेत्र में भी एसपी ने ध्वजारोहण किया, जहां वे बच्चों संग रूबरू हुए।
बता दे कि एक समय था जब इंद्रवती के पास बसे पाहुरनार गांव में नक्सलियों का काला झंडा फहराया जाता था, लेकिन आज यहां दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे और बच्चों संग मिल तिरंगा फहराया।
दरअसल, इंद्रवती नदी में ब्रिज निर्माण चल रहा है, यह पाहुरनार गांव से जुड़ा हुआ है। इस ब्रिज के निर्माण से कई सुदूर क्षेत्र जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे, जो नक्सलियों के गढ़ में विकास की जीत होगी।
【 ●शहनवाज़ खान,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】
●●●. ●●●. ●●●.