• Crime
  • प्रियांशु की मिली लाश, अपहरण की कहानी झूठी

प्रियांशु की मिली लाश, अपहरण की कहानी झूठी

4 years ago
307

आरोपी ओम नायक

मस्तूरी के पचपेड़ी में बालक प्रियांशु के अपहरण नहीं किया गया था बल्कि उस मासूम की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे का कातिल उसका होने वाला जीजा ओम नायक है. ओम ने बच्चे प्रियांशु की हत्या कर दी. इसके बाद घर पहुंच गया.

दरसअल आरोपी का मृतक परिवार से काफी पहले से जानता था और पिछले लगभग 1 माह से पचपेड़ी गांव में ही अपनी बड़ी मां के यहां रह रहा था. मासूम प्रियांशु आरोपी के साथ खेलता था और बड़ी मां के घर भी आता जाता रहता था.

आरोपी ने अपने घरवालों को लड़की देखने जाना है करके नहीं बताया था. आरोपी फिलहाल सुबह खेल-खेल में विवाद पर बालक की हत्या करना बता रहा है.

मासूम बच्चे का शव पचपेड़ी के कन्या छात्रावास प्रांगड़ से बरामद किया गया है. पुलिस को गुमराह करने के मकसद से आरोपी ने मृतक के घरवालों और पुलिस को अपरहरण की झूठी कहानी बताई थी. सुबह करीब 11 बजे मुंह दबा के हत्या कर दिया.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़