- Home
- Chhattisgarh
- माँ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ की पहाड़ी में 60 फ़ीट नीचे गिरी रोप-वे की गुड्स ट्रॉली
माँ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ की पहाड़ी में 60 फ़ीट नीचे गिरी रोप-वे की गुड्स ट्रॉली
4 years ago
391
0
●डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा
●ट्रस्ट के एक कर्मचारी की मौत
●1300 मीटर ऑस्ट्रिया का रोप-वे, 650 मीटर की चढ़ाई इस रोप-वे से होती है. ऊपर चढ़ने में 3.25 सेकेण्ड का ही समय लगता है.
●नए रोप-वे से दर्शनार्थियों के लिए 14 ट्रालियां है, जो 1 घंटे में 500 दर्शनार्थियों को ले ऊपर ले जाता है.
छत्तीसगढ़ । डोंगरगढ़ । माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर बुधवार देर शाम 7 बजे,60 फ़ीट नीचे गिरी रोप-वे की गुड्स ट्रॉली के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. ट्रस्ट के कर्मचारी हरनसिंगी निवासी गोपी पडौती पिता सुखी राम की मौत हो गई.
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.