- Home
- Chhattisgarh
- मातृभाषा दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार
मातृभाषा दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार
●21 फ़रवरी 2021
●राष्ट्रीय तरंग गोष्ठी
●विषय- ‘मातृभाषा औऱ राष्ट्रीयता’.
●विशेष उपस्थिति- आचार्य देवेंद्र देव,भाषाविद डॉ. केशरीलाल वर्मा,भाषा शास्त्री डॉ. चितरंजन कर,डॉ. नलिनी पुरोहित, प्रो.नवरतन साव, डॉ. वासुदेवन शेष,डॉ.चुकी भाटिया.
●आयोजक- डॉ. बलदाऊ राम साहू,अध्य्क्ष, हिंदी साहित्य भारती, छत्तीसगढ़.
छत्तीसगढ़ । हिंदी साहित्य भारती, छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस पर राष्ट्रीय तरंग गोष्ठी का आयोजन
दिनांक- 21.02.2021, रविवार को मातृभाषा और राष्ट्रीयता विषय पर किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि आचार्य देवेन्द्र देव वरिष्ठ साहित्यकार बरेली, उत्तर प्रदेश होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध भाषाविद् डाॅ केशरी लाल वर्मा ,कुलपति, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ करेंगे। डाॅ चित्तरंजन कर, भाषा शास्त्री एवं पूर्व प्रोफेसर पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा विषय-प्रवर्तन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डाॅ नलिनी पुरोहित पूर्व प्रोफेसर महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय वडोदरा, गुजरात,प्रो नवरतन साव सहायक प्राध्यापक शा. महाविद्यालय कांकेर, छत्तीसगढ़ , डाॅ वसुदेवन ‘शेष’ पूर्व हिंदी भाषा अधिकारी चेन्नई तमिलनाडु, डाॅ चुकी भूटिया, सहायक प्राध्यापक
सिक्किम केंद्रीय विश्वविद्यालय गंगटोक, सिक्किम को आमंत्रित किया गया है। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश विदेश के हिंदी साहित्य भारती के पदाधिकारी जुड़ने वाले हैं ।
आयोजक बलदाऊ राम साहू अध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती, छत्तीसगढ़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय भाषाओं का हिंदी भाषा के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रीयता को प्रोन्नत किया जाना है तथा मातृभाषा को संरक्षित करने के लिए चेतना विकसित करना है।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.