- Home
- Chhattisgarh
- कुम्हारी नगर पालिका,जिला-दुर्ग,कुम्हारी,छत्तीसगढ़
कुम्हारी नगर पालिका,जिला-दुर्ग,कुम्हारी,छत्तीसगढ़
■2021-2022 के लिए ‘कुम्हारी नगर पालिका’ का बज़ट पारित.
■नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने प्रस्तुत किया लाभ का बज़ट.
■2 करोड़ 40 लाख 26 हज़ार रुपये के लाभ का बज़ट प्रस्तुत किया.
●रिपोर्ट-सुरेश वाहने
[ ब्यूरो प्रमुख,कुम्हारी, जिला-दुर्ग ]
छत्तीसगढ़ । कुम्हारी । सत्र 2021-22 के लिए कुम्हारी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने दो करोड़ चालीस लाख छब्बीस हजार रूपये के लाभ का बजट प्रस्तुत किया. यह उनके कार्यकाल का पहला बजट था. अपने अभिभाषण में उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दुहराई.
विभिन्न मदों के अन्तर्गत नगर पालिका कर, दर व विशेष अधिनियमों के अधीन प्राप्तियां नगर पालिका के राजस्व कर, जलकर, संपत्तिकर एवं अन्य विविध कर व शासन से अनुदान, अंशदान एवं विशेष प्रयोजन से प्राप्त आंकलित राशि के आधार पर अनुमानित आय राशि रूपये 1,57,66,79,000/- (एक अरब संतावन करोड़ छैसठ लाख उन्यासी हजार रूपये) आंकलित किया गया है.
आंकलित प्राप्त राशि के अनुसार विभिन्न मदों के अन्तर्गत सामान्य प्रशासन, सार्वजनिक सुरक्षा, जन स्वास्थ्य एवं सुविधाएं व लोक निर्माण विभाग द्वारा विकास कार्य सार्वजनिक शिक्षा एवं विविध कार्यों में व्यय किए जाने हेतु आंकलित व्यय राशि रूपये 1,55,26,53,000/- (एक अरब पचपन करोड़ छब्बीस लाख तिरपन हजार रूपये) प्रस्तावित किया गया है.
इस प्रकार नगर पालिका परिषद द्वारा आय वर्सेस व्यय की दृष्टि से 2,40,26,000/- (दो करोड़ चालीस लाख छब्बीस हजार रुपये) लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया.
बजट के दौरान नेता प्रतिपक्ष लोकेश साहू, वार्ड नं. 09 के पार्षद निश्चय बाजपेयी, परसदा के पार्षद युजेन्द्र साहू, वार्ड 11 की पार्षद नीतू रावते, वार्ड क्र. 10 पार्षद के पार्षद सुधाकर त्रिपाठी आदि ने विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा में भाग लिया. पार्षदों के प्रश्नों के उत्तर अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के. रवि कुमार व सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा ने दिया. बजट सत्र में एल्डरमेन पवन अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, विधायक प्रतिनिधि शीश बंसल सहित सभी पार्षद, एल्डरमेन सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
[ ●सुरेश वाहने,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●