चुनाव हारने के गम ने महिला उपसरपंच को बना दिया अपराधी, दिया सरपंच के लड़के के हत्या का सुपाड़ी
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 3 मार्च, बुधवार को जांजगीर-चांपा एक मामला सामने आया है जिसमें जिले के सरपंच के बेटे की हत्या करवाने के लिए एक महिला उपसरपंच सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो आरोपी फरार है।
महिला उपसरपंच पर आरोप है कि सरपंच के बेटे की हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की “सुपारी” दी थी।
जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने कहा कि उप सरपंच राजकुमारी चंद्रा (28), उसके पति सुरेश चंद्र (38), सुपारी लेने वाले मुख्य आरोपी रणधीर कश्यप (27) सहित सुशीला यादव (30), श्यामलाल चंद्रा (39), शोभित चंद्रा (41), गोविंद चंद्रा (31), केशव चंद्रा (24) और भारत चंद्रा (40) है जबकि दो अन्य आरोपी सम्मेलाल जायसवाल और कौशल चंद्र फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, भातमाहुल ग्राम के सरपंच भगवानलाल चंद्रा के पुत्र विजय कुमार चंद्रा (27) ने जिले के हसौद पुलिस स्टेशन में इस मामले के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।
मामले की कार्यवाही करने पर पुलिस को पता चला कि सरपंच चुनाव हारने के बाद राजकुमारी और अन्य आरोपियों ने विजय को मारने के लिए “सुपारी” देकर पंचायत चुनाव में हार का बदला लेना चाहा था।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■■■ ■■■■■