- Home
- Chhattisgarh
- अनोखी खबर- छत्तीसगढ़, पेड़ के ऊपर रेस्तरां, पूरी जानकारी एक क्लिक पर
अनोखी खबर- छत्तीसगढ़, पेड़ के ऊपर रेस्तरां, पूरी जानकारी एक क्लिक पर
क्या कभी आपने छत्तीसगढ़ में पेड़ पर हवा में लटकते रेस्तरां के बारे में सुना है। अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि रायपुर से महज 140 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार के अचानकपुर गांव में आप ये नजारा देख सकते हैं। यहां वन विभाग ने तीन एकड़ में देव हिल्स रिसॉर्ट डेवलप किया है। जमीन से लगभग 40 फीट ऊपर बीजा के पेड़ पर ट्री टॉप रेस्तरां बनाया गया है।
करीब 300 वर्गफीट में बने इस रेस्तरां में 15 लोग बैठकर झूलते पेड़ पर पसंदीदा जायकों का मजा ले सकते हैं। अगस्त 2011 में डेवलप किया गया ये रिसॉर्ट अब तक गुमनाम रहा है। बारिश के मौसम में पिछले दो महीनों से बंद ये रिसॉर्ट 1 अक्टूबर से फिर से शुरू किया गया है।
पेड़ पौधों से घिरे ट्री टाप रेस्तरां को साल की लकड़ी से बनाया गया है। इसके चारों ओर गमलों पर फैले मनीप्लांट खूबसूरत अहसास कराते हैं। रेस्तरां के बीचों बीच निकली पेड़ की चार बड़ी शाखाएं अद्भुत अहसास कराती हैं।
यहां आने वाले पर्यटकों का स्वागत छत्तीसगढ़िया अंदाज में किया जाता है। शाम के समय गांव के 25 लोगों की टोली फोक म्यूजिक पर ददरिया और कर्मा जैसे लोकनृत्य से पर्यटकों का मनोरंजन करती है। बच्चों और बड़ों की इस टोली के साथ पर्यटक भी जमकर नाचते हैं।
रिसॉर्ट में ज्यादातर लोग फैमिली के साथ आना पसंद करते हैं। पेड़ पर बने रेस्तरां के अलावा सनसेट और सनराइज पॉइंट भी यहां की खास जगहों में शुमार है।
यहां आने वाले कई पर्यटक ट्री टॉप रेस्तरां यानी पेड़ पर बने रेस्तरां पर भी घंटों तक इनडोर गेम्स का मजा लेते हैं।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■■■ ■■■■■