- Home
- Chhattisgarh
- अनुभव आसपास
अनुभव आसपास
■जिला अस्पताल, दुर्ग से साहित्यकार शरद कोकास ने जो देखा, लिखा.
■कोविशील्ड टीका
छत्तीसगढ़ । दुर्ग । दुर्ग जिला अस्पताल में टीकाकरण के प्रथम चरण में कोविशील्ड टीका लगवाने प्रतिदिन 200 से अधिक सीनियर सिटीजन आ रहे हैं । यहां केवल वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण की निशुल्क व्यवस्था है।
जिला अस्पताल में टीकाकरण हेतु सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं । दो दो की बैच में भीतर बुलाया जाता है भीतर ही रजिस्ट्रेशन होता है तथा टीकाकरण के बाद आधा घंटा भीतर हाल में आराम की व्यवस्था है ।
लेकिन बाहर सभी वरिष्ठ नागरिकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है । दो दो करके लोगों को भीतर भेजा जा रहा है इसलिए बाहर बहुत भीड़ है ।
टोकन भी नहीं बांटे जा रहे थे इसलिए बैंक के भूतपूर्व मैनेजर शरद कोकास मनोहर , वडालकर , अखिलेश अग्रवाल तथा साथ में 2 वालंटियर जो अपने बुजुर्गों को लेकर आए थे कैलाश वर्मा और नीरज जैन ने अपने पास के कागज से पेपर टोकन बनाएं और 100 लोगों को बांटे ताकि अव्यवस्था ना हो।
सबके पीने के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था भी इन लोगों द्वारा की गई ।
शासन से अनुरोध है कि 1 मार्च से रोज टीकाकरण कार्यक्रम जारी जारी है इसलिए सीनियर सिटीजेन के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए ।
वरिष्ठ कवि शरद कोकास ने बताया कि अस्पताल के भीतर रजिस्ट्रेशन की और टीकाकरण की बहुत सुचारू व्यवस्था है । टीकाकरण के बाद आधा घंटा तक रेस्ट के लिए बैठाया जाता है और टीकाकरण के तुरंत बाद एक s.m.s. भी आ जाता है जिसमें आपको टीकाकरण हो गया है इसकी सूचना दी जाती है। दी हुई साइट से आप प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं।
[ ●साहित्यकार, शरद कोकास ने जैसा बताया, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ को. ]
●●● ●●● ●●●