- Home
- Chhattisgarh
- साहित्यकार सरला शर्मा सम्मानित
साहित्यकार सरला शर्मा सम्मानित
■अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छत्तीसगढ़ की सु-प्रसिद्ध साहित्यकार सरला शर्मा सम्मानित.
■छत्तीसगढ़ साहित्य समिति एवं नगरनिगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वावधान में.
■सरला शर्मा की कृति- ‘पंडवानी औऱ तीजन बाई’, ‘माटी के मितान’ को उल्लेख किया गया.
छत्तीसगढ़ । “छत्तीसगढ़ साहित्य समिति,जिला इकाई” एवम् “नगर निगम, राजनांदगांव” के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 7 मार्च रविवार को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली जागरुक महिलाओं तथा साहित्य एवम कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले सुधिजनों का भी महापौर हेमा देशमुख के संग गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया ।
हिंदी और छत्तीसगढ़ी में साहित्यिक अवदान के लिए सरला शर्मा का अभिनन्दन / सम्मान किया गया। इस अवसर पर “पंडवानी और तीजन बाई” तथा “माटी के मितान” का “विशेष उल्लेखनीय कृति” के रूप में उल्लेख किया गया ।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆