भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई
4 years ago
1548
0
भिलाई शहर के चर्चित केस डॉक्टर दीप चटर्जी वर्सेस चारुलता पांडेय मामले में एक बड़ी बात सामने आई है, दरसल न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण तारीख बढ़ गई। अगली सुनवाई अब 30 मार्च को परिवादी डॉक्टर दीप चटर्जी व अन्य गवाहों का होगा ।
इसी साल फरवरी महीने में डॉक्टर दीप चटर्जी के निवास पर हमला हुआ था जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट को लेकर हुआ था। जिसके बाद डॉक्टर दीप चटर्जी ने चारुलता पांडेय तथा अन्य 18 के खिलाफ परिवाद दायर किया है ।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]