कविता- कमल यशवंत सिन्हा
4 years ago
324
0
संसार की सबसे सुंदर प्रेम कविताएं,
लिखी ही नहीं जा सकी…
यह कवि का प्रतिशोध है नियति से,
जिसने अधूरा कर दिया उसे आजीवन…
●कमल यशवंत सिन्हा
[ रायगढ़-छत्तीसगढ़ ]
संसार की सबसे सुंदर प्रेम कविताएं
लिखी ही नहीं जा सकी
जो लिख सकते थे मिलन की सर्वोत्कृष्ट कविता
वे कभी मिल ही नहीं पाए अपने प्रिय से
पूर्ण ही नहीं हो पाया कभी उनका आलिंगन
किसी शापित की तरह
अधूरा ही रहा उनका प्रेम सदा
मगर बार बार लिखी गयी
संसार की सबसे सुंदर मर्मस्पर्शी विरह की कविता
अपने अधूरेपन से त्रस्त होकर…
अपनी करुण पुकारों से
कातर चीखों से
उन्होंने विदीर्ण कर दिया
धरती का हृदय
यह कवि का प्रतिशोध है नियति से
जिसने अधूरा कर दिया उसे आजीवन…
●कवि संपर्क-
●8821848603
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆