अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश, जाने क्या है इस आदेश में
4 years ago
519
0
भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर 30 अप्रैल, 2021 तक कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इसे एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।
देश में फैले कोरोना वायरस महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं निलंबित हैं। भारत सरकार विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मई से वंदे भारत मिशन के तहत और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ व्यवस्था के तहत संचालित हो रही हैं।
भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित 27 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता किया है।
दो देशों के मध्य ‘एयर बबल’ समझौते के अनुसार, विशेष अंतररष्ट्रीय उड़ानें उनके क्षेत्र के बीच उनकी एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा सकती है।