- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश में भूकंप के झटके







प्रदेश में भूकंप के झटके
4 years ago
661
0
प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अचानक झटका महसूस हुआ है, उसका असर मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले तक पहुंचा था। मिली जानकारी के मुताबिक यह झटके दोपहर 12.55 से एक बजे के बीच महसूस किए गए । दरअसल, यह एक भूकंप था, जिसका रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.7 मापी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जो झटका महसूस किया गया, वह सतह से 10 किमी नीचे था। इस वजह से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। कोरिया जिले के चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और बैकुंठपुर में भी झटके लगे। महज कुछ सेकंड तक ही धरती हिली, लेकिन लोग दहशत में आ गए, घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। पेंड्रा के कुछ घरों में हल्की दरारें आने की बात सामने आ रही है।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post कविता आसपास- संतोष झांझी
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›