- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. क्रांति भूषण बंसोड़ ने कोरोना काल एवं मेडिकल फील्ड सम्बंधित जानकारी साझा की. आप भी भ्रांतियों से दूर रहकर इसे अवश्य पढ़ें-
रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. क्रांति भूषण बंसोड़ ने कोरोना काल एवं मेडिकल फील्ड सम्बंधित जानकारी साझा की. आप भी भ्रांतियों से दूर रहकर इसे अवश्य पढ़ें-
(1)कोरोना काल में आजकल लोगों का यह मुख्य सवाल है कि बीमारी की वजह से उनकी नाक में किसी भी प्रकार की सुगंध या दुर्गंध का अहसास नही हो रहा है । तथा इसके अलावा मुँह में कोई स्वाद क्यों नही आ रहा है ?
दरअसल इसका कारण यह है कि , बुखार के समय शरीर का जब तापमान बढ़ जाता है , तब हमारे मस्तिष्क में एक ग्रंथि होती है , जो कि हमारे शरीर के तापमान को एक नियंत्रित स्थिति में रखने का प्रयास करती है । अत्यधिक तापमान बढ़ने पर उसके कार्यप्रणाली पर जरा दुष्प्रभाव पड़ जाता है ।
चूँकि शरीर की समस्त मांसपेशियों को भी जब इस बढ़े तापमान का सामना करना पड़ता है , तो इसका दुष्प्रभाव मस्तिष्क पर तथा ब्रेन के न्यूरॉन्स पर भी पड़ता है । इसी कारण अक्सर मुँह के स्वाद और या नाक के सूंघने की तंत्रिका व ग्रंथियों पर भी थोड़ा सा असर आ जाता है ।
यह एक अस्थायी (टेम्परेरी ) घटना होती है , जब बुखार आना बंद हो जाता है , तब यह अपने आप ही ठीक हो जाता है । आजकल यह कुछ ज्यादा समय के लिये भी हो जाता है । लेकिन यह परमानेंट समस्या बिल्कुल नही है ।
चूंकि इसका कोई विशेष उपचार नही होता है , इसलिये घबराने जैसे बात नही होनी चाहिये ।
(2) बुखार में झटके क्यों आते हैं और बड़बड़ाते हैं?
इसके अलावा भी कई बार बुखार के अत्यधिक बढ़ जाने पर जब तंत्रिका तंत्र पर दुष्प्रभाव पड़ता है तो छोटे बच्चों को अक्सर झटके (कँवल्शन्स) भी आते हैं । बड़े या वयस्क भी अत्यधिक तापमान के कारण बडबडाने भी लग जाते हैं । यह भी एक टेम्परेरी या अस्थायी घटना है ।
इसे दवा देकर ठीक किया जा सकता है , तथा इसका प्राथमिक उपचार यह है कि मरीज के सभी कपड़े शरीर से हटाकर गीले कपड़े से पोछा लगातार लगाना चाहिये , जब तक कि शरीर का तापमान 100°f से कम ना हो जाये ।
(3) आजकल कुछ लोग बताते हैं कि चूंकि कोरोना की बीमारी फैली हुई है , इसलिये किसी भी स्थिति में कूलर या एयरकंडीशनर का प्रयोग नही करना चाहिये ।क्या यह सही है?
जी नहीं ,यह भी गलत अवधारणा है ।
मानव ने अपनी सहूलियत के लिये अत्यधिक गर्मी से बचाव का उपाय छत बनाकर , हाथ से हिलाने वाले पंखों का आविष्कार करके एवम आगे जाकर बिजली (Electricity) से चलित पंखे , कूलर या एयरकंडीशनर का उपयोग करना सीखा है ।
वैसे ही जैसे अत्यधिक ठंड से बचने के लिये हम गर्म कपड़ों या अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं , जो सही है इसलिए कि गर्म कपड़े जीवन रक्षक है ।
तो कुल मिलाकर इस कोरोना क्राइसिस के समय भी हमें पंखे , कूलर तथा एयरकंडीशनर का उपयोग बेहिचक करना चाहिये । यह आवश्यक भी है ।
लेकिन ध्यान रहे
लेकिन हमें कूलर या एयरकंडीशनर का इस्तेमाल करते समय यह ध्यान अवश्य देना चाहिये कि हमें अपने शरीर के तापमान को सामान्य स्थिति में रखने के लिये इनका उपयोग करना होता है ना कि ज़रूरत से ज़्यादा ठंडा कर घर को भीषण ठंडा प्रदेश बनाने के लिए।
अक्सर लोग एयरकंडीशनर को जरूरत से ज्यादा ही कम तापमान पर चलाते हैं और फिर गर्मी के दिनों में भी कंबल ओढ़कर सोते हैं । जो गलत है ।
मेडिकल टर्मिनोलॉजी में हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान सामान्य से कम हो जाना) या हाइपरथर्मिया (शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होना ) कहते हैं । लगातार हाइपोथर्मिया या हाइपरथर्मिया का बने रहना भी शरीर की आंतरिक क्रियाप्रणाली पर बेहद विपरीत प्रभाव डालता है । इससे बचना ही जरूरी है ।
ठंडे प्रदेश में लोग अत्यधिक ठंड से बीमार हो जाते हैं । उसी प्रकार अत्यधिक गर्मी से भी लोग बीमार होते हैं ।
इसलिये दोनों प्रकार के तापमान यानी अत्यधिक ठंड या अत्यधिक गर्मी से बचने के विभिन्न उपाय अपने दैनिक जीवन में प्रयोग में लाने से हमारी कार्यक्षमता भी बढ़ जाती है , तथा हम बिना बीमार पड़े स्वस्थ रहकर अपना जीवन सुरक्षित बिता सकते हैं ।
(4)क्या पुराना सब अच्छा था और नया सब खराब है?
(4) अक्सर लोग आधुनिक युग में दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाने वाली तकनीकियों या मशीनों का प्रयोग करने वालों की आलोचना करते मिल जाते हैं । हालांकि खुद उनका उपयोग वे बड़े मजे से करते हैं लेकिन नसीहतें दूसरों को देते रहते हैं ।
ऐसे लोग अक्सर प्राचीन कालीन इस्तेमाल की विधियों का गुणगान करते रहते हैं , जो कि बड़ा ही हास्यस्पद भी है । अभी भी लोग चूल्हे पर लकड़ियों के भोजन के स्वादिष्ट होने की बढ़ाई करते मिल जायेंगे , लेकिन उनके खुद के घर गैस सिलेंडर , माइक्रोवेव ओवन और हीट इंडक्शन के बिना खाना बनता ही नही बनता होगा।
इसी तरह वे लोग तुलसी गिलोय वगैरह के इस्तेमाल की सलाह भी धड़ल्ले से देते हैं और स्वयं आधुनिक दवाओं का उपयोग करते हैं। यानि वे आधुनिक चिकित्सापद्धति के विरोध में प्राचीन पद्धतियों के गुणगान करते मिल जाते हैं ।
खैर, उदाहरणों पर जोर ना देते हुवे आपको मैं यह बताना आवश्यक समझता हूं कि
आधुनिक चिकित्सापद्धति एक विकसित चिकित्सापद्धति है । जिसे एलोपैथी के नाम से भी जाना जाता है । यह मानव के विकास के समस्त काल से चली आ रही चिकित्सापद्धतियों का ही विकसित रूप है । इसलिये कि हम आधुनिक युग तक समस्त भौतिकी शास्त्र /रसायनशास्त्र /जीवविज्ञान / भौगोलिक / जेनेटिक्स वगैरह के विकास की वज़ह से हुए आविष्कार का इस्तेमाल करके आज की स्थिति में आये हैं ।
जैसे आजकल अनेक प्रकार की मशीनों का इस्तेमाल , विभिन्न बीमारियों की विभिन्न प्रकार की पहचान के लिये , एवम उपचार के लिये सामान्यतया प्रयोग किया जाता है । इस तरह जांच के लिये सिटी स्कैन , MRI scan , PET scan , एक्स रे , पैथोलॉजी जांच के लिये माइक्रोस्कोप तथा विभिन्न उपकरणो का प्रयोग होता है।
उसी प्रकार विभिन्न प्रकार के रसायनों का उपयोग दवाइयों के निर्माण के लिये होता है । उचित जाँच तथा उचित दवाओं वगैरह के इस्तेमाल से बीमारी ठीक की जा सकती है ।
जैसे…..
हृदय की पतली नलिकाओं में जब वे बन्द हो जाती है , तो स्टंट्स का उपयोग करके खोल दी जाती है । हड्डियों के जल्द
से जल्द जोड़ने के लिये हड्डियों में रॉड डालना आसान हो गया है ।
इसे ठीक से समझना होगा , तथा आधुनिकता को स्वीकारना ही होगा ।
प्राचीनकालीन अवधारणाओं एवम उपचार पद्धतियों की अपनी लिमिटेशन है , उसे स्वीकारना चाहिये ।
यह सामान्य जानकारी आपके लिये प्रेषित है । धन्यवाद।
डॉ के बी बंसोड़े
रायपुर छत्तीसगढ़
[ ●स्वास्थ्य डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●