- Home
- Chhattisgarh
- ‘छत्तीसगढ़’ की अग्रणी महिला संस्था-‘स्वयंसिद्धा’ ने भिलाई इस्पात संयंत्र की पत्नियों की आवाज़ बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा. ‘स्वयंसिद्धा’ की डायरेक्टर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, इस्पात मंत्री,सेल चैयरमेन को भी मानवीय बातों से अवगत कराया
‘छत्तीसगढ़’ की अग्रणी महिला संस्था-‘स्वयंसिद्धा’ ने भिलाई इस्पात संयंत्र की पत्नियों की आवाज़ बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा. ‘स्वयंसिद्धा’ की डायरेक्टर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, इस्पात मंत्री,सेल चैयरमेन को भी मानवीय बातों से अवगत कराया
छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला संस्था स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विज़न एनजीओ ने भिलाई इस्पात संयंत्र की कर्मचारी अधिकारियों की पत्नियों की आवाज बन कर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा ।
पत्र में उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अपने पतियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले 1 सप्ताह में 35 से अधिक लोगों का दुखद निधन हो गया है ।
इस खबर को गंभीरता से लेते हुए स्वयंसिद्धा समूह ने ना केवल प्रधानमंत्री जी को बल्कि उनके साथ छत्तीसगढ़ के,गवर्नर, मुख्यमंत्री ,इस्पात मंत्री ,सेल चेयरमैन, डायरेक्टर इंचार्ज, सांसद विजय बघेल, विधायक देवेंद्र यादव एवं कलेक्टर श्री भुर्रे जी को भी यह पत्र प्रेषित किया गया।
पत्र में उन्होंने निम्नलिखित मांगे की
A. भिलाई स्टील प्लांट के हर एक प्रवेश द्वार पर बिना शारीरिक तापमान मापे अंदर आने की अनुमति प्रदान न की जाए।
B.केवल अतिआवश्यक उत्पादन जारी रखा जाए क्योंकि मनुष्य के प्राण अधिक महत्वपूर्ण है। इनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी है
C.कर्मचारियों का रोस्टर शेड्यूल अति शीघ्र लागू किया जाए
D.संयंत्र के भीतर विभिन्न स्थानों पर मेडिकल पोस्ट, चिकित्सक एवं एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था की जाए।
कर्मचारियों व परिवार जनों को टेस्ट के लिए भटकना पड़ रहा है एवं रिपोर्ट आने में देरी से भी हालात काबू से बाहर जा रहे हैं
E.परिवार में किसी की भी पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें कार्यस्थल पर आने की अनुमति न दी जाए
F.इन्हें फ्रंटलाइन वारियर मान कर अति शीघ्र सभी कर्मचारी अधिकारियों का टीकाकरण किया जाए ।
स्वयंसिद्धा की डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती का कहना है कि
हम पूरी आशा करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं उच्चाधिकारी गण भिलाई इस्पात संयंत्र इकाई की राष्ट्र के प्रति उपयोगिता को देखते हुए उपरोक्त बिंदुओं पर शीघ्रातिशीघ्र अमल करवा कर निश्चय ही हम सभी माताओं,पत्नियों, बहनों,बेटियों की भावनाओं को अक्षुण्ण रखेंगे।
[ डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की सदस्य ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ने जैसा हमें बताया. ]
●●● ●●●