लॉकडाउन बढ़ने की प्रबल संभावना, 150 से जिलों के लिए केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला फैसला
4 years ago
828
0
नई दिल्ली। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ये मानती है कि यदि जल्द ही उन जिलों में लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो केस दोगुनी तेजी से बढ़ सकते है. मंत्रालय ने एक प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा है और कहा है कि जिन 150 जिलों में 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, वहां जरूरी सेवाओं में छूट देकर लॉकडाउन लगाना होगा अन्यथा स्वास्थ्य प्रणाली पर बहुत बुरा असर पढ़ेगा और हालत और भी खराब हो सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को हुए हाईलेवल मीटिंग में इसकी सिफारिश की थी, लेकिन राज्य सरकारों से सलाह के बाद केंद्र आखिरी फैसला लेगा. इस प्रस्ताव को और संशोधित किया जा सकता है. हालांकि मंत्रालय का मानना है कि अभी केस लोड और पॉजिटिविटी रेट को नियंत्रित करना जरूरी है.