- Home
- Chhattisgarh
- ■बस्तर आसपास •कमज़ोर लोगों को PPE किट से हो सकती है परेशानी. •BMO दिलीप सिन्हा,पखांजुर ने कहा-
■बस्तर आसपास •कमज़ोर लोगों को PPE किट से हो सकती है परेशानी. •BMO दिलीप सिन्हा,पखांजुर ने कहा-
●बस्तर । पखांजुर । कांकेर जिले के पखांजुर में कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन हमेशा से सतर्कता दिखाते आ रही है, जिसका एक प्रमाण और सामने आया है। जो कि पखांजुर स्थिति MCH (मदर चाइल्ड हॉस्पिटल) जो निर्माण के बाद जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल का उद्घाटन नही हो पाया था जब कि कोरोना की विषम परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए आगे की समस्याओं को भापकर पखांजुर में बने 50 बेड के ITI कोविड सेंटर के अलावा अब 250 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड केअर हॉस्पिटल बनाया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगो को होने वाली समस्याओं से बहुत निज़ाद मिलेगा बता दे कि जिस प्रकार से कोरोना ने पूरे देश भर में हाहाकार मचाया है हर दूसरा इंसान इसकी चपेट से अछूता नही रह पाया वही क्षेत्र किसानों का है नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जो शहरों से कटे हुए गांव है उसपर लॉक डाउन के बाद कोरोना से होम कोरेन्टीन लोगो की कभी भी तबियत बिगड़ने पर उपचार की वजह से कोई अप्रिय घटना न घटे इसपर ये हॉस्पिटल लोगो के लिये बरदान साबित होगा ।
इस पर पखांजुर SDM धंनजय नेताम का कहना है – कांकेर कलेक्टर के निर्देश पर पखांजुर में 250 बेड का कोविड केअर सेंटर खोल जा रहा है जिसपर रात दिन काम करते हुए अगले 72 घंटे में ये हॉस्पिटल तैयार हो जाएगा, वही उनसे कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछने पर बताया गया कि सभी के अथक प्रयास से अब तक 20 पंचायतों में हमारा 90 से 95 फीसदी 45 वर्षीय लोगो को वैक्सीन लग गया है और बहुत जल्द सभी तक वैक्सीन लगवाने के प्रयास जारी है जो बहुत जल्द किया जायेगा,
अब अगर बात की जाए हॉस्पिटल के सेटअप और काम करने वाले स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षाकर्मियों की जो निरंतर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है लोगो की सेवा कर रहे है ।
उस पर पखांजुर तहशीलदार शेखर मिश्रा का कहना है – सभी अपनी जिम्मेदारी बख़ूबी निभा रहे है ।कोविड केअर सेंटर पर ड्यूटी के लिये स्टाफ जरूर के हिसाब से रखा जाता है जिसमे डॉक्टर,स्टॉफ नर्स,वार्डबॉय, सफाईकर्मी सभी को समय अनुसार काम करना होता है किसी पर काम का ज्यादा भार नही दिया जाता है ।
वही अगर बात करे कोविड केअर सेंटर की जहाँ पदस्थ सभी संबंधित अधिकारियों को ppe किट पहन कर अपना काम करना होता है आखिर ppe किट पहनने पर किन किन कितनी परेशानी होती है??
जिसकी जानकारी पखांजुर BMO दिलीप सिंहा द्वारा बताया गया – पखांजुर में 250 बेड की कोविड केअर की हॉस्पिटल की तैयारी की जा रही है जिसमे लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है और इसमें काम करने वाले सभी कर्मचारी अधिकारी को सुरक्षा को देखते हुए ppe किट को पहनना होता है, इस ppe किट को पहनने के बाद पसीना आता है, जो लोग कमजोर है उनको परेशानी होती है । कमजोर जो लोग हैं उनको चक्कर आता है पर यहाँ जितने भी कर्मचारी है किसी पर भी काम जा बोझ नही है । सभी यहाँ 8 घंटे का ही ड्यूटी कर रहे हैं ।
इस प्रकार कोविड केअर सेंटर में और कोविड जाँच, कोविड के मरीजों को छोड़ने वाले गाड़ी चालक, सफाई कर्मी, के अलावा वार्डबॉय जिनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है और ये सभी ppe किट पहना कर 8 घंटे की सेवा दे रहे है, वही सावधानी रखने की बात उनलोगों की है जो कमजोर है और उसके बाद भी कोविड में ppe किट पहन कर सेवा दे रहे है उनको खुद का ध्यान देना भी अवश्य है,
[ ●प्रसन्नजीत सरकार,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●