बाल कविता- •तारक नाथ चौधुरी.
4 years ago
224
0
●नाना जी जब आयेंगे,
●पुस्तक साथ में लायेंगे.
-तारकनाथ चौधुरी
[ चरोदा-भिलाई, छत्तीसगढ़]
“नाना जी जब आयेंगे,
पुस्तक साथ में लायेंगे,
फिर गोद बिठाकर अपने वो,
ढेरों किस्से सुनायेंगे।
👧🏻
“नानी के बनाये मालपुए
हुए बहुत दिन खाये हुए,
ढेरों वरदान हैं दे देती
जिसने भी उनके पाँव छुए।”
👧🏻
“अच्छा होता,आती मौसी,
लोरी गाकर सुलाती मौसी,
जितने दिन रहती रोज़ नये
हमको खेल सिखाती मौसी।
👧🏻
“मैं कह दूँगा जाकर माँ से,
माँ कह देगी फिर पापा से,
इस बार मैं गाँव जाऊँगा,
मिलने मासी से मामा से।”
chhattisgarhaaspaas
Previous Post बाल कविता- •डॉ. बलदाऊ राम साहू.