- Home
- Chhattisgarh
- ■सम्मान : •ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ को ‘वक्ता मंच’ द्वारा 2021 का ‘श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान’ से नवाजा गया.
■सम्मान : •ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ को ‘वक्ता मंच’ द्वारा 2021 का ‘श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान’ से नवाजा गया.
■ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ राजनांदगांव में विगत 25 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.
■’छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन’ के संयोजक ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ को ये सम्मान उनके निरंतर साहित्य साधना के लिए दिया जा रहा है.
■’वक्ता मंच’ छत्तीसगढ़ रायपुर की सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है.
छत्तीसगढ़-रायपुर : प्रदेश की सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच रायपुर द्वारा साहित्यकार एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन डोंगरगढ़ के संयोजक ओमप्रकाश साहू” अंकुर “को उनके निरंतर साहित्य साधना हेतु ” श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान -2021″ प्रदान किया गया है. ज्ञात हो कि ओमप्रकाश विगत 25 वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. शिक्षकीय कार्य से जुड़े 48 वर्षीय अंकुर वर्ष 1999 में गठित साकेत साहित्य परिषद् सुरगी के संस्थापक सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. वे 2016 में गठित पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा विकासखंड छुरिया के संयोजक है. इसके अतिरिक्त वे अन्य साहित्यिक संस्थाओं के भी सक्रिय सदस्य है. अंकुर पद्य एवं गद्य दोनों में समान रूप से कलम चला रहे हैं. वे छंद गुरू अरुण कुमार निगम द्वारा संचालित “छंद के छ ” में एक छंद साधक है. इससे पहले भी वे कई साहित्यक एवं अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके हैं. वक्ता मंच रायपुर के अध्यक्ष राजेश पराते, सचिव देवेन्द्र सिंह चावला एवं संयोजक शुभम साहू के अनुसार अभी डिजिटल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा रहा है.भविष्य में जब कोविड -19 का दौर समाप्त हो जाएगा तब शासन
के गाईड लाईन का पालन करते हुए रायपुर में एक समारोह आयोजित कर प्रदेश के साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा. वक्ता मंच द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान हेतु चयनित किए जाने पर उन्हें साहित्यकारों के साथ ही मित्रों एवं शुभ चिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
[ ●साहित्यिक समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●