■’कोरोना वैक्सीन’ : रूसी टीका ‘स्पूतनिक-V’ भारत में लांच.
राष्ट्रीय आसपास
______
भारत में ‘कोविडशील’ औऱ ‘कोवेक्सीन’ के बाद 91.6% असरदार ‘स्पूतनिक-वी’ भारत में लांच कर दी गई है. दवा कम्पनी डॉ. रेड्डीज़ लैब ने बताया कि जल्द ही बाजार में ‘स्पूतनिक-वी’ उपलब्ध होगी,इसकी कीमत 995.40रुपये के साथ 5% जीएसटी भी लगेगा. अगस्त से दिसम्बर-2021 तक भारत को ‘स्पूतनिक-वी’ की 15.6 करोड़ डोज़ मिलेगी.
••••
●कोविडशील :
सीरम इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया में तैयार, ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका’ की ‘कोविडशील’ : प्रभावकारिता 70.4 फीसदी है.
●कोवेक्सीन :
हैदराबाद के फार्मा कम्पनी में निर्मित, भारत बायोटेक ने इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्स औऱ शनल इंडस्ट्रीज ऑफ़ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया है. असर-81%.
●स्पूतनिक-वी :
स्पूतनिक-वी भारत में अभी लॉन्च हुआ है. वैक्सीन का प्रभावकारी दर 91.6 प्रतिशत है.
••••
[ ●स्वास्थ्य समाचार विभाग,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■