• poetry
  • ■कविता आसपास : ●सुधा वर्मा.

■कविता आसपास : ●सुधा वर्मा.

4 years ago
186

●बादल
-सुधा वर्मा
[ रायपुर-छत्तीसगढ़ ]

बादल का एक टुकड़ा
घूमते घूमते
दूर जंगल तक चला गया।
करंज पीपल को निहारता रहा,
करंज ने कहा
क्यों बादल, काले से भूरे कैसे हो गये?
विशाल बादल,
तुम इतने छोटे कैसे हो गये?
बादल के आँखों में आंसू आ गये,
अपने आप को रोक नहीं पाया
दुखी मन से रोने लगा
उसके आँसू टपकने लगे।
पीपल का पत्ता कराहने लगा,
करंज की एक टहनी पूछ बैठी।
क्यों तड़फ रहे हो?
पीपल बोला
” मेरे पत्ते जल रहे हैं
यह पानी है या कुछ और?”
बादल बोला ” नाइट्रिक अम्ल है
यही तो धरती दे रही है मुझे
कारखानों से पैदा हो रहे
भूरे धुयें
मेरा दम घुटा जा रहा हैं।
कहां गया मेरा पानी?”
पीपल के भी आँसू टपकने लगे।
” न जाने क्यों इंसान
यह सब कर रहा है?
मुझे बरसने से डर लगता है
मुझे बरसने से डर लगता है।”
पीपल ने कहा
” तुम बरसना बंद कर दो।”
“नहीं मैं इतना वजन लेकर
कैसे उड़ सकता हूं?
मैं कहीं दूर जाकर बरसता हूं।
जहां कोई जीव न हो
बस कुछ घास हो।
कहां बरसू मैं
यही सोचता रहता हूं
यही सोचते रहता हूं।”
बादल रोते हुये
आगे चला गया।
पीपल नीम करंज उसे
जाते हुये देखते रहे।

●कवयित्री संपर्क-
●94063 51666

◆◆◆ ◆◆◆

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़