अब 2 से 18 साल के लोगों के लिए वैक्सिनेशन को लेकर आई बड़ी खबर.
देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन को बड़ा हथियार माना जा रहा है और इस बीच सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल को लेकर बड़ा फैसला किया है. इस बीच सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रायल अगले 10-12 दिन में शुरू हो जाएगा.
देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर के चलते काफी मौतें हो रही हैं। वहीं कहा जा रहा है कि अगले साल कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। इस लहर में बच्चों को ज्यादा नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में बच्चों के लिए वैक्सीन के ये ट्रायल काफी अहम हैं। ट्रायल कामयाब रहते हैं तो उम्मीद है कि फिर जल्दी ही वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।
बताया जा रहा है कि यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। भारत बायोटेक 525 स्वस्थ वॉलंटियर्स के साथ यह परीक्षण करेगा। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच इस दौरान देश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है।