ब्लैक फंगस – जाने किन किन कारणों से ले सकता है आपको अपने चपेट में, जान लें सारी बातें एक क्लिक में.
इन दिनों देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते नई चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल एक नया लक्षण सामने आया है जो लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. दरअसल म्यूकोरमायकोसिस, जिसे ब्लैक फंगस संक्रमण कहा जा रहा है वह भी कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल देश के सभी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
बता दें कि कोविड-19 के साथ फंगल संक्रमण होने से लक्षणों का खतरा बढ़ जाता है और कुछ मामलों में यह घातक भी साबित हुआ है. कई मामलों में फंगल इंफेक्शन कोरोना से ठीक होने के बाद होता है. भारत में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं. फिलहाल इस फंगल इंफेक्शन को होने से रोकने के लिए दुनिया भर के मेडिकल एक्सपर्ट पुरजोर कोशिश में जुटे हुए है.
ब्लैक फंगस के लक्षण,
– नाक में लगातार पपड़ी का जमना.
– नाक से हल्का खून आना.
– लगातार सिरदर्द रहना.
– दिमाग में भारीपन सा महसूस होना.
– आंखों के चारो ओर सूजन.
ब्लैक फंगस के लिए यह हैं जांच के तरीके,
ब्लैक फंगस की तीन तरीके से जांच होती है। यह तीनों जांच एसएन मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। पहली जांच रेडियोलाजी विभाग द्वारा सीटी स्कैन और एमआरआइ से, दूसरी पैथोलाजी विभाग द्वारा बायोप्सी से, तीसरी माइक्रोबायलाजी विभाग द्वारा फंगस कल्चर से की जाती है।