■उपलब्धि : •DRDO ने एंटीबॉडी डिटेक्शन किट बनाई. •किट बताएगी कोरोना वायरस के बाद शरीर में एंटीबॉडी बन रही है या नहीं
4 years ago
224
0
राष्ट्रीय नई दिल्ली :
_________________
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 【DRDO】ने ‘कोरोना एंटीबॉडी डिटेक्शन किट’ बनाई है. इसे ‘डिप कोवैंन’ नाम दिया गया.
डीआरडीओ डिप कोवैंन एंटीबॉडी डिटेक्शन किट का निर्माण किया है । यह किट 97 फीसदी की उच्च संवेदनशील ता और 99 फीसदी की विशिष्टता के साथ वायरस के म्यूटेशन का पता लगा सकती है । एक किट से करीब 100 टेस्ट हो सकते हैं । जून तक लांच होने की संभावना है, लॉन्च के बाद हर महीने 500 किट बनाने की क्षमता फ़िलहाल है, प्रति टेस्ट की कीमत करीब 75 रुपये के आसपास होगी.
इस किट से यह पता चलेगा कि किसी के शरीर में ‘कोविड-19’ की एंटीबॉडी बनी है या नहीं.
[ ●राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■स्तम्भ : नवोदित रचनाकार. •श्रीमती सुभद्रा कुमारी.
Next Post ■छत्तीसगढ़ी गीत : •डॉ. पीसी लाल यादव.