- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- थप्पड़बाज IAS पड़ गए बड़ी मुसीबत में बच्चे के पिता ने की FIR की मांग, राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी भेजा नोटिस.
थप्पड़बाज IAS पड़ गए बड़ी मुसीबत में बच्चे के पिता ने की FIR की मांग, राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी भेजा नोटिस.
थप्पड़ कांड के बाद सूरजपुर जिले से हटाए गए कलेक्टर IAS रणबीर शर्मा की एक और शिकायत थाने में दर्ज हुई है। इस मामले में खुद बच्चे के पिता आगे आए और थाने में आवेदन देकर IAS शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने एक बच्चे के साथ मारपीट किए जाने की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को नोटिस भेजा है. आयोग ने आईएएस रणबीर शर्मा के खिलाफ एफआईआर और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है.
सूरजपुर में लोगों को थप्पड़ जड़ने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा के तबादले के बाद भी उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही है. अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर एक नोटिस राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भेजा है. इस नोटिस में उन्होंने डीएम द्वारा बच्चे को थप्पड़ जड़ने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
सूरजपुर में 13 साल के बच्चे के साथ भी मारपीट की घटना सामने आई थी. बच्चे को चोटें भी आई है. हालांकि बच्चे के साथ मारपीट को लेकर आईएएस रणबीर शर्मा ने कहा था कि वे इस मामले को लेकर कुछ नहीं जानते हैं. लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे होंगे, तो पुलिस कार्रवाई की होगी. मैं इस मामले को नहीं जानता, मुझे इसकी जानकारी नहीं है.